वर्ष 1910 में बना था धर्मशाला थाना

    Author: naresh Genre: »
    Rating


     
    वर्ष 1905 में कांगड़ा घाटी में आए प्रलयकारी भूकंप के बाद वर्ष 1910 में धर्मशाला में पुलिस थाना भवन निर्मित किया गया था। उस समय इस थाना के अधीन 18 हजार 341 वर्ग मील क्षेत्र आता था। धर्मशाला में पुलिस थाना भवन निर्माण से पहले कोतवाली के रूप में पुलिस थाना धर्मशाला के कोतवाली बाजार में चलाया जाता था। पूर्व में पुलिस थाना को कोतवाली कहते थे। धर्मशाला में कोतवाली बाजार का नाम भी यहां पूर्व में संचालित कोतवाली के चलते पड़ा था। धर्मशाला में पुलिस थाना खुलने के बाद पुलिस अधिकारी घोड़ों पर आया-जाया करते थे। 
     
    अपने पुराने स्वरूप को बहाल रखे है पालमपुर थाना 
    पालमपुर पुलिस थाना भवन की काफी पुराना है। पालमपुर में पुलिस थाना भवन का निर्माण ब्रिटिश हुकूमत काल में वर्ष 1919 में बनाया गया था। उस समय इस थाना के अंतर्गत 732 वर्ग मील क्षेत्र आता था। थाना भवन का निर्माण बिना सीमेंट के मड मिसनरी तकनीक से किया गया था। 94 वर्ष पुराने इस भवन के पुरातन स्वरूप में निर्माण से लेकर अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्ष 1993 में पालमपुर थाना के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह की स्थापना की गई थी।
    source: bhaskar.com

    Leave a Reply

    Total Pageviews

    मेरा ब्लॉग अब सुरक्षित है