देहरा में वर्ष 1868 में स्थापित हुई थी पुलिस चौकी

    Author: naresh Genre: »
    Rating

    शाहपुर थाना की स्थापना वर्ष 1912 में की गई थी तथा इसके अधीन 251 वर्ग मील क्षेत्र था। वर्ष 1868 में देहरा में पुलिस चौकी की स्थापना की गई तथा उसी समय के भवन में आज भी वर्ष 1988 में बना देहरा पुलिस थाना संचालित किया जा रहा है। स्थापना के समय इस थाना के अंतर्गत 4042 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र था। नूरपुर थाना की स्थापना 1853 में की गई थी। वर्तमान में भी नूरपुर किला के भवन में बनी इमारत में नूरपुर थाना संचालित किया जा रहा है। इस थाना के अंतर्गत पूर्व में 139 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आता था। जिला कांगड़ा में वर्ष 1905 में भूकंप आने के बाद वर्ष 1906 में इंदौरा में पुलिस थाना भवन का निर्माण किया गया। स्थापना के समय इस थाना के अंतर्गत 45060 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आता था।
     
    जिला कांगड़ा के छह पुलिस थाना भवनों को हैरीटेज सूची में शामिल करने के लिए प्रदेश पुलिस मुख्यालय से पत्राचार जारी है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार शीघ्र ही इन छह पुलिस थाना भवनों पर कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाएगी। जिसके लिए संबंधित पुलिस थानों के स्कैच, फोटोग्राफ व इतिहास की जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं।
    source:bhaskar


    Leave a Reply

    Total Pageviews

    मेरा ब्लॉग अब सुरक्षित है