हिमाचल में भैंसे का युद्ध- BULL FIGHTING

    Author: naresh Genre: »
    Rating

    सायर मेला पूरे हिमाचल में हर वर्ष सितम्बर माह में बडी धूमधाम से मनाया जाता है।
    अर्की के  सायर मेले को राज्य स्तरीय मेले काभी दर्जा मिला है।
    अक्सर आपने सुना होगा कि कि भैंसे का युद्ध( BULL FIGHTING) स्पेन,पुर्तगीज,लेटिन अमेरिका या अथींन्स जैसे देशों  मे ही होती है,परंतु आपकी जानकारी के लिये बताना चाहुंगा कि भैंसे का युद्ध( BULL FIGHTING)  हर वर्ष सितम्बर माह में सायर मेले के दूसरे दिन पूरे हिमाचल में भी होता है।भैंसे का युद्ध देखने के लिये दूर-दूर के गांवों व विदेश  से हजारों की संख्यां में लोग आते हैं और भैंसे का युद्ध का पूरा आनंद लेते हैं।लगभग दर्जनों गावों से कईं भैंसे इस खेल में शामिल होते हैं।
    इस  खूनी खेल  में लड़्ने वाले को भैंसे पूरा साल खूब खुराक खिलायी जाती है ।कईं बार तो खूनी खेल शुरु होने पहले भैंसे को तेजी से लड़्ने के लिये मादक पदार्थ भी दिये जाते हैं।इस खेल में भैंसे को उसकी पूंछ से नियंत्रित किया जाता है।इसमें हारने वाला भैंसा अपने घर भाग जाता है।आखिर में जीतने वाले को भैंसे के मालिक को इनाम भी दिया जाता है।
    कईं लोग इस खूनी खेल पर रोक लागाने का भी प्रयत्न  कर रहे हैं।उनका कहना है कि ये जानवरों सेसाथ क्रुरता है।



    One Response so far.

    Leave a Reply

    Total Pageviews

    मेरा ब्लॉग अब सुरक्षित है