हिमाचल की दुर्गम सड़्कें

    Author: naresh Genre: »
    Rating









    हिमाचल की सड़्के  कईं जिलों में बहुत ही खतरनाक हैं,आपका गाड़ी चलाते समय  ध्यान जरा सा भी हटा तो एक बहुत बडी दुर्घटना के शिकार हो  सकते हैं । इन सड़्कों पर छोटी गाड़ी को चलाना बहुत मुश्किल होता  है तो बड़ी की क्या बात करें ।हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक  इन सड़्कों पर 52 सीट वाली बसें भी आसानी से चला लेते है ।ये चालक हिमाचल के लोगों को ना सिर्फ अपने गंतव्य  तक  पंहुचाते हैं  बल्कि उनकी जान की भी सुरक्षा  भी करते हैं।हमें ऐसे बहादुर चालकों को सलामा करना चाहिये।

    One Response so far.

    Leave a Reply

    Total Pageviews

    मेरा ब्लॉग अब सुरक्षित है