हिमाचल में पांडव का अज्ञातवास

    Author: naresh Genre: »
    Rating


    हिमाचल में पांडवों के अज्ञातवास के अनेकों ऐसे किस्से हैं जो लोगों को हैरत में डाल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि प्रदेश के मंडी जिला के जंजैहली गांव में पांडवों ने अज्ञात वास के दौरान काफी समय गुजारा था।

    इस गांव में भीम शिला है जिसमें लोगों की गहरी आस्था है। नाम के मुताबिक भीमकाय सी दिखने वाली शिला में एक बेहद अद्भूत और आश्चर्यजनक बात छिपी हुई है।
    दरअसल, इस भारी-भरकम चट्टान को आप अपनी सबसे छोटी उंगली से भी हिला सकते हैं।
    है न हैरानी वाली बात... यकीन न हो तो आप खुद जाकर इसे हिला कर देख सकते हैं।
    इस शिला के विषय में एक पुरानी किवदंती ये भी है कि यह शिला पांडवों के हुक्के की पाइप से निकली थी।
    यह शिला भीमकाय सी दिखती है। टनों के हिसाब से वजनी इस शिला को अपने स्थान से हटाने की आप कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन यह हकीकत है कि इस शिला को आप अपनी सबसे छोटी उंगली से हिला सकते हैं।
    #अनिल#


    2 Responses so far.

    Leave a Reply

    Total Pageviews

    मेरा ब्लॉग अब सुरक्षित है