चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू बाईपास से चालू हो गया है।
बाईपास से जहां कालका व पिंजौर के तंग बाजार में जाम की समस्या खत्म होगी, वहीं चंडीगढ़ आने-जाने वालों का समय भी बचेगा। दो किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। वाहन चालकों को पिंजौर से परवाणु तक पहुंचने के लिए तंग बाजार, रेलवे फाटक के कारण लगभग आधा घंटा ज्यादा लगता है।
12 किलोमीटर लंबा है बाईपास
60 फीसदी ट्रैफिक लोड कम करेगा पिंजौर-कालका बाजार में
02 किलोमीटर के करीब दूरी कम करेगा पिंजौर से परवाणू की
लम्बी सोच हिमाचल और देश को प्रगति की ओर पहुंचाने के लिए सार्थक सिद्ध होगी ..