जाखू मंदिर (शिमला)

    Author: naresh Genre: »
    Rating

    भगवान हनुमान जी का मंदिर जाखू में शिमला के एतिहासिक रिज्‌  मैदान  के पूर्व की ओर 8500 फीट पर स्थित  है।  यहां पर हर उम्र के लोग बड़ी आसनी से पंहुच सकते हैं। रामायण कथा के अनुसार जब भगवान हनुमान जी  भगवान राम जी के भाई लक्ष्मण को बचाने के लिये संजीवनी बूटी की तालाश में द्रोन पर्वत की तरफ जा रहे थे,तब भगवान हनुमान जी  यहां  याकू साधु से संजीवनी बूटी की जानकारी के लिये रुके थे।
    जाखू में साधू याकु ने ही भगवान हनुमान जी की याद में बनवाया था।



    One Response so far.

    1. bajrang bali ke darshan karane ke liye dhanyavad!

    Leave a Reply

    Total Pageviews

    मेरा ब्लॉग अब सुरक्षित है