भगवान हनुमान जी का मंदिर जाखू में शिमला के एतिहासिक रिज् मैदान के पूर्व की ओर 8500 फीट पर स्थित है। यहां पर हर उम्र के लोग बड़ी आसनी से पंहुच सकते हैं। रामायण कथा के अनुसार जब भगवान हनुमान जी भगवान राम जी के भाई लक्ष्मण को बचाने के लिये संजीवनी बूटी की तालाश में द्रोन पर्वत की तरफ जा रहे थे,तब भगवान हनुमान जी यहां याकू साधु से संजीवनी बूटी की जानकारी के लिये रुके थे।
जाखू में साधू याकु ने ही भगवान हनुमान जी की याद में बनवाया था।
bajrang bali ke darshan karane ke liye dhanyavad!